
सुनिल सोनकर , मसूरी NIU ✍️
मसूरी में एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी के निर्देशों के बाद मॉल रोड़ के दोनों बैरियरों को साढे 4ः30 बजे से 10ः30 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर बुधवार को मसूरी कांग्रेस और आप पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर दोनों मॉल रोड़ को पूर्व की भांति ही संचालित करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के बायोलॉज के अनुसार पहले दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक माल रोड के दोनों बैरियर स्थानीय लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहते थे ऐसे में माल रोड को नो व्हीकल फ्री किए जाने की दिशा में एसडीएम मसूरी द्वारा माल रोड के दोनों बैरियर को 4ः30 बजे से 10ः30 बजे तक बंद करने का निर्देश लिया गया है जो न्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के आवास माल रोड के अंदर है और कई लोग देहरादून और अन्य जगह से नौकरी करके शाम को अपने घर को लौटते हैं ऐसे में वह अपने वाहनों के साथ ही घर जाते हैं । उन्होंने कहा कि अगर माल रोड को नो व्हीकल फ्री जोन बनाना है तो मॉल रोड़ के बाहर प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी जिससे कि स्थानीय लोग अपने वाहनों को निशुल्क पार्किंग में खड़ी कर अपने घर को जा सके। उन्होंने कहा कि बिना व्यवस्था दिए फरमान जारी करना न्याय उचित नहीं है जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने एसडीएम मसूरी से मांग करी है कि नगर पालिका के दोनों बैरियरों को पूर्व के भांति संचालित किए जाए अन्यथा मसूरी कांग्रेस और आप पार्टी मिलकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसडीएम मसूरी की होगी।