
रिपोर्ट: सुनील सोनकर✍️NIU पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा कई सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मसूरी के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, और टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह द्वारा रजत अग्रवाल और उनके सदस्यों को माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। रजत अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, भारतीय जनता की नीति रीति और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी है और आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है जिसका लाभ देश की सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कार्य शैली सबसे अलग है गणेश जोशी द्वारा मसूरी को विकसित करने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास किये जाते है।

उन्होंने कहा कि आज वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी की नीति नीति को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे और टिहरी संसदीय क्षेत्र से माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजय बनाने के लिये कार्य करेगें।