
मनमोहन भट्ट, ब्रहमखाल/उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरगांव शिवगुफा के एक मारुति ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर के पुलिया से टकरा गई। गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, दुर्घटना का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गेंवला की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और राहत कार्य में जुट गई।
शिव गुफा के पास मारुति संख्या UP80DT5625 चालक राजकुमार पुत्र तेग चंद निवासी खंडोली थाना सादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, गाड़ी में 7 यात्री थे।