
गिरीश चंदोला ✍️चमोली बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह पर अज्ञात लोगों ने फरीदाबाद के समीप गोली चला दी जिसमें गजराज सिंह बाल बाल बच गए वहीं इस संदर्भ में बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार सचिन वर्मा ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा को पत्र लिखकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह अपने काम से मथुरा जा रहे थे। लेकिन फरीदाबाद के समीप मारुति आल्टो कार जो बिना no प्लेट की थी। और कार में सवार तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर अचानक फायरिंग कर दी जिसमे उनकी कार का सीसा टूट गया पर उनको कोई चोट नही आई ,जिसमे बाद हरियाणा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 0046/ 24 मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है वही बजरंग वाहिनी दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन सभी की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा कराया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो पाए , अपराधियों में पुलिस का डर कायम रहे।
