
दीप मैठाणी ✍️NIU जौनपुर की धनोल्टी विधानसभा प्रकृति की गोद में बसी यह विधानसभा अपने अद्भुत सौंदर्य के लिए जानी जाती है परंतु इसी विधानसभा के कई गांवों में सुविधाओं का अभाव देखने को मिलता है और आभास होता है कि कैसे हमारे जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के प्रति उदासीन बने हुए हैं ऐसे ही भवान गवाना डामणी सड़क मार्ग का निर्माण व हनुमान मन्दिर से ग्राम स्यालासी से गोरण होते हुए फिडोगी मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्रामीण लगातार स्थानीय BJP विधायक प्रीतम पंवार से गुहार लगा रहे हैं परंतु लंबे समय से मांग करने के बावजूद अभी तक ग्रामीणों की ये मांग पूरी नहीं हो पाई है,

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीण लोक निर्माण विभाग थात्यूड को भी मांग पत्र सौंप चूके है, यहां तक की कई बार सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक किए जा चूके है परंतु आज तक इन ग्रामीणों को उनकी सड़क नहीं मिल पाई है। ग्रामीण सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर हमारा ऐसा क्या दोष है जो शासन और प्रशासन दोनों ही हमारे प्रति उदासीन बने हुए हैं आखिर क्यों विधायक जी हमारी सुध नहीं लेते?

इन ग्राम सभाओं में से एक ग्राम सभा के रास्ते में नदी भी पड़ती है जिसमें बच्चे अस्थाई पुल पर अपनी जान हथेली पर रखकर स्कूल हेतु आवाजाही करते हैं, बरसात के दिनों में ये आवाजाही और भी अधिक खतरनाक हो जाती है ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
हैरानी की बात है कि विगत पूर्व में भवान गवाना डामणी 8 किलोमीटर सड़क मार्ग जिसमें एक पुल भी शामिल है व् गोरण से फिडोगी मोटर मार्ग दोनों को ही स्वीकृति दी जा चुकी है परंतु बावजूद इसके आज तक इन दोनों मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है।

ग्रामीण चिंतित चिंतित है क्योंकि आगामी दिनों में 2024 लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगी जिसके चलते उन्हें डर है कि उनका यह सड़क मार्ग फिर से अधर में लटक जाएगा ऐसे में ग्रामीण धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार से गुहार लगा रहे हैं ताकि वे उनकी बात सुन सकें।।