
देहरादून, दीप मैठाणी ✍️NIU त्यौहारी सीजन से पहले आबकारी देहरादून की बड़ी कार्यवाही त्योहारों के सीजन से ठीक पहले शराब तस्कर भी पहाड़ों में दूसरे राज्यों से सस्ती मिलावटी शराब लाकर खपाने में जुट गए है। आबकारी महकमे ने ऐसे ही 2 शराब तस्करों को 32 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये तस्कर शराब लेकर पहाड़ में सप्लाई करने जा रहे थे।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के मुताबिक लगातार अलग अलग टीम चेकिंग कर रही है और मुखबिर की सूचना पर भी करवाई की जा रही है, पूरे जिले में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अवैध शराब किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह का कृत्य करने वाले तमाम अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।। illegal liquor