
रिपोर्ट- सुनील सजवाण, धनोल्टी/ थत्यूड : रात भर से हो रही भारी बरसात के चलते टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड स्थित 33 केवी विद्युत सब स्टेशन सडक के उपर से आए मलवे के कारण छतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण मलवा सडक मे आ जाने के कारण थत्यूड देहरादून चम्बा मसुरी मोटर मार्ग बन्द हुआ। हालांकि मोटर मार्ग को अब आंशिक रूप से खोल दिया गया है, परंतु बताते चले की पावर हाऊस ( विद्युत सब स्टेशन) विगत कई वर्षो से वर्षा काल के समय मे हमेशा छतिग्रस्त होता है। इस वर्ष भी दुसरी बार मलवा सब स्टेशन मे पंहुचा है और विद्युत मशीने इस मलवे मे दबी नजर आ रही है जिस कारण स्वाभाविक है की इस स्थिति मे क्षेत्र वासियो को विद्युत आपूर्ती मिल पाना फिलहाल मुश्किल है। वंही पावर हाऊस के भवन को भी काफी छति पंहुची है। आखिर मे हर वर्ष वर्षा काल मे ये मलवा भारी मात्रा मे तेज बरसात के चलते आता कंहा से है ये सब सोचनिय व जांच का विषय है। अब देखते है जब पावर हाऊस मलवे व पानी से भरा हो तो बिजली कब तक लोगो को मिल पाएगी।