
मयंक मिश्रा✍️ NIU शाहजहांपुर शाहजहांपुर में जलालाबाद क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेसवे के गांव दुमका मोड़ पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के औद्योगिक गलियारा भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा व सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग की है।जलालाबाद तहसील क्षेत्र से होकर गुजर रहा है इसके निर्माण के लिए कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। क्षेत्र के किसानों की करीब 1500 बीघा जमीन गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अधिग्रहित की जानी है। उधर, किसानों को जो मुआवजा मिल रहा है उससे वह संतुष्ट नहीं है। किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा दिलाने की आवाज उठाई है। किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की। मकान, दुकान, व्यवसाय, कृषि योग्य भूमि आदि का सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा दिलाने की वकालत की। प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जबतक सर्किल रेट नहीं बढ़ता है तब तक भूमि का अधिग्रहण न किया जाए।