
उत्तम सिंह ✍️NIU ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। यहाँ इलाज के लिए मरीजों को बाहर से सामान मंगवाने की नौबत आ गई है। ओपीडी विभाग में ग्लव्स, रेडियोलोजी विभाग में फिल्म और सीडी, और सर्जरी विभाग में ग्लव्स तक मरीजों को बाहर से लाने पड़ रहे हैं।
मरीजों की परेशानी:
●गरीब मरीजों के लिए बाहर से सामान खरीदना मुश्किल हो जाता है।कई मरीज ऐसे भी हैं जो सामान नहीं खरीद पाते और उन्हें इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है।
●एक मरीज ने बताया कि वह 14 दिन से पथरी के इलाज के लिए एम्स में घूम रहा है, लेकिन अभी तक उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया है।यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने उसे सीडी लाने के लिए कहा है, जिसके बाद ही उसका इलाज होगा
एम्स प्रशासन की उदासीनता: मरीजों की परेशानी को लेकर एम्स प्रशासन गंभीर नहीं है।पिछले कई महीनों से यह अव्यवस्था चल रही है।प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मांग: एम्स ऋषिकेश प्रशासन से अविलंब इस अव्यवस्था को दूर करने की मांग की जाती है।मरीजों को बाहर से सामान मंगवाने की नौबत न आए, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।