
देहरादून NIU ✍️ आखिरकार लंबी खींचतान और कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को अलविदा कहने के पश्चात कल आप पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरौलिया द्वारा उत्तराखंड में पार्टी संगठन की विधिवत घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा एक बार पुनः विश्वास जताते हुऐ एस एस कलेर को प्रदेश की कमान सौंपी गई है। साथ ही कार्यकारीणी मे विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, शिशुपाल रावत, आजाद अली व उमा सिसौदिया को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। डी एस कौटिल्य को प्रदेश महासचिव व कुलवंत सिंह, राजू मौर्य को सचिव बनाया गया है। जबकि डी के बंसल को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गोयल जी द्वारा दिये वक्तव्य मे कहा गया है कि पार्टी अति शीघ्र संगठन विस्तार कर आगामी सूची मे अन्य पार्टी नेताओ को भी जिम्मेदारी देगी।
