
कालाढूंगी वनरेंज के अंतर्गत ग्रामसभा चकलुवा के गुलजारपुर बंकी में युवक और युवती पर हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया । वही दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में दोनों घायलों का उपचार चल रहा है । वही ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र के चेहरे और गर्दन में गुलदार ने गहरे घाव दिए है। वही महिला मीना देवी पर बकरी चराने के दौरान गुलदार द्वारा चेहरे में हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वही महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है ।कालाढूंगी वन प्रभाग रेंजर अमित गवास्कोटि ने कहा कि गुलदार द्वारा किन परिस्थितियों में हमला किया गया इसकी छानबीन की जाएगी और वन विभाग द्वारा क्षेत्र में दिन और रात को गस्त बड़ाई जाएगी। जिससे आगे को इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।