
उतरकाशी जनपद केे यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का टिकट फाइनल होने के बाद से ही यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। कांग्रेस में बगावत के बाद अब भाजपा में भी बगावत शुरू हो गई है , सूत्रों की माने तो भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह भंडारी अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में या आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं। अभी तक Yamnotri Vidhansabha की गंगा घाटी से कोई भी मजबूत प्रत्याशी मैदान में नहीं है, भाजपा अपने तरीके से लक्ष्मण सिंह भंडारी को मनाने में नाकामयाब रही , भंडारी ने कहा की यमुनोत्री की जनता उनके साथ है और वे अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट बता दिया है कि वह जल्द ही मैदान में आकर चुनावी शंखनाद करेंगे ।
ऐसे में यमुनोत्री विधानसभा का चुनाव और रोमांचक होने के साथ-साथ भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नज़र आ रही है ।