
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा में लगातार यमुना का जलस्तर पिछले कई दिन से बढ़ रहा है जिसको लेकर प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इसका मुख्य कारण मथुरा की निचली खादर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां जोकि विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से बनी है आज जलमग्न हो चुकी है|

मथुरा के कई दर्जन गांव जो कि पूर्ण रूप से जलमग्न हो चुके हैं यमुना के रौद्र रूप को देखकर लोग भयभीत हैं तो वहीं प्रशासन की नींद जमुना किनारे बनी अवैध कॉलोनी ने उड़ा रखी है जो कि जलमग्न है, लगातार जिला प्रशासन डूब क्षेत्र की निगरानी किए हुए हैं|

वहीं कुछ राहत कैंप भी लगाए गए हैं लेकिन ज्यादातर जगह ऐसी है जहां पर अभी प्रशासन की कोई मदद नहीं पहुंच रही है, लोग अपने घरों में इंतजार में बैठे हैं कि सरकार के नुमाइंदे उनकी मदद के लिए आएंगे | ऐसे में बड़ा सवाल यह भी बनता है कि जब हर वर्ष बारिश होती है उसके मध्य नजर खादर में कॉलोनी कैसे विकसित हुई|
