
प्रबोधानंद गिरि महाराज ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को कहा “जिहादी एजेंट” साथ ही संत समाज से CM धामी को सबक की बात भी कही, प्रबोधानंद गिरि यही नहीं रुके उन्होंने देव भूमि उत्तराखंड का अपमान करते हुए देव भूमि को नर्क भूमि तक कह डाला जी हां प्रबोधानंद गिरि ने कहा की सीएम नरक भूमि से हैं न कि देवभूमि से। देखें वीडियो ??
आपको यहां बता दें कि प्रबोधानंद गिरि महाराज हरिद्वार की धर्म संसद में हुए hate speech मामले में संतो की हुई गिरफ्तारी से अक्रोशित चल रहे है। इसीलिए उन्होंने इस तरह के उत्तेजित बयान देकर सीएम धामी की सख्त आलोचना की है।