
देहरादून NIU ✍️ अगर आप उत्तराखंड नेशनल हाईवे पर सफर करोगे तो आपको ज्यादा रुपये चुकने होंगे। नेशनल हाईवे 7 (NH7) पर सफर करीब 6 फीसदी तक महंगा होने वाला है। 01अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू करने की तैयारी पूरी हो गई है। देहरादून- लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से सफर 6 फीसदी तक महंगा होने की आशंका जताई जा रही हैं। इसका खामियाजा न केवल उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जिनके पास स्वयं की गाड़ी है बल्कि रोडवेज बसों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में भी इससे किराए में बढ़ोतरी होगी। यात्री किराया बढ़ने के साथ ही माल भाड़ा बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।