
कालाढूंगी 60 विधानसभा क्षेत्र में आज नामांकन के अंतिम दिन टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष बीजेपी गजराज बिष्ट ने कालाढूंगी तहसील परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। गजराज बिष्ट ने कहा कि मैं लगातार 40 वर्षों से जनता के बीच में हूं। समाज का काम कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा, 2007, 2012 और 2017 में तीनो बार मैंने पार्टी से निवेदन किया था कि मुझे चुनाव लड़ाया जाए। आज मेरा नामांकन केवल दल के खिलाफ या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। आज मैं यह लड़ाई युवाओं की लड़ रहा हूं। जो संघर्ष कर रहे हैं, जो आगे बढ़ना चाहते हैं। यह केवल आज का नामांकन युवा पीढ़ी के लिए रास्ता खोलने के लिए है। मैं समझता हूं कि राजनीति जीवन में भी सिद्धांत होनी चाहिए कुछ ऐसे भी चीजें होनी चाहिए कि सीनियर लोग भी हाथ बढ़ाकर कहें अब मेरा समय हो गया है, अब युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए, चुनाव लड़ना चाहिए।