
देहरादून NIU ✍️ BJP के समरसता कार्यक्रम पर UKD प्रवक्ता अनुपम खत्री ने उठाए सवाल मीडिया को विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा की यूं तो पूरे देश में है इस समय अमृतकाल लागू है और इसी अमृत काल में समरसता के कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसमें दलित पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान बढ़ाने के लिए उनके घरों में जा जाकर खाना खाया जा रहा है खाने की थालियां लगाई जा रही है। दरअसल ये सब कर के मोदी सरकार ये दिखाना चाहती है कि हम सब एक धरातल पर एक समान साथ खड़े हैं कोई छोटा बड़ा नहीं है। असल में यह समरसता कार्यक्रम 2024 के चुनाव जीतने का एक पैतरा है और यह बात खुद साबित करते हैं इनके संगठन के महामंत्री अजय जी जिस तरह खजान दास के साथ भाजपा संगठन महामंत्री अजय ने सरेआम मंच पर बदसलूकी की उसे यह बात साफ जाहिर है हाथी के दांत दिखाने के और खाने के कुछ और हैं। उत्तराखंड क्रांति दल शुरुआत से ही कह रहा है कि राष्ट्रीय दल एक धोखा है इसके अलावा कुछ नहीं और इस बात का प्रमाण खुद संगठन के महामंत्री ने भरी स्टेज पर दिया। नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम समरसता के मंच पर उन्होंने यह बात प्रमाणित कर दी कि कैसे जातिवाद आज भी भारतीय जनता पार्टी में कूट-कूट कर भरा हुआ है। सहारनपुर से आए यह अजय दलाली और संगठन के अंदर अपनी हूटबाज़ी दिखाने के लिए मशहूर है। इस तरह के लोगों को रखकर उत्तराखंड देव भूमि को कलंकित करने वाले महामंत्रियों के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह सोचना चाहिए कि देवभूमि किसी भी हाल में ऐसे अनैतिक लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी और खजान दास जी भले ही भारतीय जनता पार्टी से विधायक हो लेकिन उत्तराखंड अपने मूल वासियों का इस तरह अनादर कभी नहीं बर्दाश्त करेगा।