
देहरादून, दीप मैठाणी ✍️NIU मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने लण्डौर बाजार की स्थिति सुधारे जाने हेतु लिखा ज्ञापन 👇
मसूरी जितनी पुरानी है लण्डौर बाजार उतना ही पुराना, पूर्व में बड़े संस्थान सर्वे ऑफ इण्डिया पी.पी.सी.एल., एस०एम०डी०सी० सिंचाई आदि महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित थे जिसके कारण लण्डौर बाजार का व्यवसाय चलता था परन्तु लण्डौर बाजार की स्थिति दयनीय हो गयी है। एक तरफ सरकार पलायन को रोकने के सारे संभव प्रयास कर रही है वही लण्डौर बाजार की स्थिति ऐसी हो गई है कि व्यापारियों के पास पलायन के अलावा कोई भी विकल्प नहीं रहा।
आज की तारीख में कई पार्षद बने, अध्यक्ष भी बने, विधायक भी बने पर किसी ने भी लण्डौर बाजार के विकास के लिए नहीं सोचा। जितनी भी योजनाएं आती हैं वह मॉल रोड से शुरू होकर मॉल रोड पर ही खत्म हो जाती है। बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ आपसे अपेक्षा है कि आप बाज़ार की हालत को संज्ञान में लेकर सर्वे ऑफ इंडिया की प्रोपर्टी में कुछ ऐसा करवा दें जिससे लोकल आबादी बढ़े और व्यापार में वृद्धि हो ताकि लोकल व्यापारी जो मसूरी के निवासी भी हैं पलायन को मजबूर न हो।