
रिपोर्ट, मोहन प्रसाद मीणा, NIU मथुरा थाना नौहझील इलाके में हत्या की वारदात को नामजद आरोपी ने दिया अंजाम,
घटना थाना नौहझील क्षेत्र के गांव कटेलिया की है।
ट्यूबेल पर सो रहे किसान प्रेमपाल शर्मा उर्फ बबलू पुत्र भगवान सहाय को नामजद हमलावर ने ईट पत्थर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार डाला।
पानी के पाइप को लेकर दो दिन पूर्व हुई थी मृतक और आरोपी के बीच कहासुनी, चोर और अन्य आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है आरोपी मन्नू।
थाना नौहझील क्षेत्र के गांव कटेलिया का ही रहने वाला है आरोपी मन्नू।
मर्डर की सूचना पाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन के साथ पहुंची एसपी ग्रामीण सीओ मांट पुलिस फोर्स।
नामजद आरोपी के घर दी दबिश, दबिश से पहले ही दीवाल कूदकर हुआ आरोपी फरार।
मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपी मन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा मामले की जांच में जुटी पुलिस।