
जितेन्द्र गौड़✍️
जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट की मांग पर राज्य सरकार ने जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल के निर्माणाधीन भवन निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में 96 लाख 98 हजार रुपये की धनराशि शाशन की ओर से जारी कर दी गयी है
जिस पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया है ।
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने बताया कि श्रीकालखाल इंटर कॉलेज का नाम 2 वर्ष पूर्व शहीद हमीर पोखरियाल के नाम पर रखा गया है, उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान विद्यालय भवन कोरन्टीन सेंटर था उस दौरान जब उन्होंने इस विधालय का निरीक्षण किया तो देखा कि विद्यालय भवन की स्थिति बहुत जर्जर थी, दरवाजे, खिड़कियां टूटी हुई थी तथा छत से पानी टपक रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने कोविड काल के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी आशीष चौहान से वार्ता कर भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव शाशन को प्रेषित करने का आग्रह किया था,
शहीद हमीर पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल विद्यालय भवन निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान नैपड माता प्रसाद, प्रधान भैंत,मोहन लाल, प्रधान न्यू गांव संजय पाल, प्रधान हुलड़ियाँन कविता देवी, प्रधान धनेटि,हर्ष बहुगुणा, प्रधान गढताती जगतम्बा दास, प्रधान पोखरियाल गांव श्रीमती विजना देवी, प्रधान मट्टी श्रीमती संगीता देवी, प्रधान गोरसाड़ा श्रीमती पार्वती देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल धोढियाल ने जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।