
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी मंदाकिनी गेस्ट हाउस के पास एक कार अनियंत्रित हो गई, गनीमत रही कि कार सड़क के नीचे पेड़ पर अटक गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर अटकी कार में सवार 7 लोगों को निकाल कर सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टिहरी बाईपास रोड मंदाकिनी गेस्ट हाउस के पास सड़क काफी छोटी है । दिल्ली से मसूरी घूमने आये पर्यटक वापस देहरादून की ओर जाते हुए अचानक से कार अनियंत्रित हो गई । सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण कार सड़क किनारे खाई में जाने लगी परंतु बीच में एक बड़े पेड़ ने कार को रोक लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार 6 लोगों और एक बच्चे को निकाला गया जिसमें से तीन लोग घायल हो गए थे, जिनको मसूरी उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी लाल टिब्बा से घूमते हुए वापस देहरादून को टिहरी बायपास रोड से दिल्ली से आए पर्यटक वापस जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे पेड़ पर जाकर अटक गई। कार में सवार सबीहा खान पत्नी मोहम्मद राशिद 35 वर्षीय, शाहिद खान पुत्र सलीम खान उम्र 29, अलीसबा पुत्र शहीद उम्र 7 साल, रुबीना खान पत्नी शाहीब उम्र 35 वर्ष, कार्तिक पुत्र रमेश उम्र 27 वर्ष निवासी शाहदरा दिल्ली के रहने वाले हैं। इसमें से तीन लोगों को हल्की चोट आई है जिनका उपचार किया जा रहा है, पूरी घटना की जांच की जा रही है।