संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा थाना छाता पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा मुठभेड़ में 02 लुटेरे गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार व 01 लुटेरा बाल अपचारी गिरफ्तार किया गया|
कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन व 01 बन्दूक 12 बोर व तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किए |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना छाता पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम से मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश मोनू पुत्र डगम्बर निवासी पैगाव थाना शेरगढ़ मथुरा, कर्मवीर पुत्र बच्चू निवासी पैगाव थाना शेरगढ़ मथुरा घायल कर गिरफ्तार किए गए |
01 बाल अपचारी भी गिरफ्तार
शातिर लुटेरे है तीनों बदमाश, अभी हाल ही में दिया था लूट की वारदात को अंजाम | घायल लुटेरों को उपचार हेतु सीएचसी छाता भेजा गया | अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।