
मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी।
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र का शतरंज खेल में नॉर्थ ज़ोन से चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के क्रीडा विभाग के विभाग प्रभारी डॉ बचन लाल ने बताया कि महाविद्यालय के बी ए अंतिम वर्ष के छात्र योगेश नौटियाल को दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाली प्रतियोगिताओं में नॉर्थ ज़ोन की तरफ से खेलने के लिए चयनित किया गया है। प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र योगेश को बधाई दी, साथ ही सभी छात्रों को खेल में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्र योगेश को आगामी खेलों के लिए शुभकामनायें दी।