

शहीद प्रमोद सजवाण स्मारक बल्लूपुर चौक पर शहीद प्रमोद सजवाण के शहादत दिवस पर आज कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा शहीद प्रमोद सजवाण को श्रद्धांजलि दी गई, इसी दौरान आईटीबीपी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया इस अवसर पर कैंट विधानसभा के सभी गणमान्य नागरिक व् जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
You cannot copy content of this page