
देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल राष्ट्र भूमि के लिए हुआ शहीद, प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जगेंद्र सिंह चौहान निवासी भनियावाला डोईवाला देहरादून का रहने वाला है,जोकि आज मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है, पूरे प्रदेश सहित संपूर्ण राष्ट्र में शोक की लहर व्याप्त है, लगातार एक के बाद एक बॉर्डर पर सैनिक शहीद हो रहे हैं परंतु कोई भी ऐसी नियमावली केंद्र सरकार बनाने में नाकाम रही है जिससे इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके, आखिर कब तक देश के बेटे यूं ही अपना बलिदान माटी के लिए देते रहेंगे।।