
कांग्रेस को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही कांग्रेस में बगावत के स्वर उठने शुरू हो गए हैं l राजपुर विधानसभा से राजकुमार को टिकट दिए जाने से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है, और बाल्मीकि समाज के लोगों ने राजपुर विधानसभा से टिकट के दूसरे दावेदार राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल वाल्मीकि पर राजपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने और चुनाव लड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया ।
वाल्मीकि समुदाय के दबाव में मदन लाल बाल्मीकि लिए भी कल नामांकन करने की बात कही है l मदनलाल ने कहा कि वह भी वाल्मीकि समुदाय की अनदेखी से बहुत क्षुब्ध है, और बाल्मीकि समाज का दर्द भी जायज है क्योंकि राज्य निर्माण के बाद लगभग 21 वर्षों में 13 रिजर्व सीट हैं और इनमें से एक भी सीट पर कभी किसी वाल्मीकि समुदाय के व्यक्ति को आज तक टिकट नहीं दिया गया जबकि बाल्मीकि समाज कांग्रेस का परंपरागत मतदाता है और प्रदेश में इस समुदाय की संख्या भी लाखों में है l राजपुर विधानसभा में भी वाल्मीकि समुदाय 40,000 से अधिक संख्या में है ।
मदनलाल वाल्मीकि ने कहा कि मात्र वाल्मीकि समुदाय की राजनीति में रोना नहीं की है बल्कि हर स्तर पर उन्होंने अपनी और अपने साथियों की योग्यता को सिद्ध किया है l और उन्हें टिकट ना मिलने से उनके साथियों में और वाल्मीकि समुदाय में आक्रोश होना स्वाभाविक है l
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समुदाय का उन पर भारी दबाव है कि वह नामांकन करें और अपने समुदाय के सामने नतमस्तक होना उनकी बाध्यता है l उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समुदाय की अनदेखी को अब सहन नहीं किया जाएगा l इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह नामांकन करेंगे और राजपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर वाल्मीकि समुदाय को विधानसभा में प्रतिनिधित्व देंगे l
इस मौके पर उनके साथ वाल्मीकि नेता विकास साथी, गगन छाछर, राहुल स्वेड़िया, राजेश चंचल, नरेश पारछे, सुशील कुमार नवीन कुमार, रोहित टाक, सतीश कुमार आदि मौजूद थे