
देहरादून के पटेलनगर में AHTU ने छापेमारी की । मकान में देहव्यापार की सूचना पर देर रात की दबिश। पति पत्नी सहित 3 को गिरफ़्तार कर 02 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कराया गया। किराए के मकान में देहव्यापार चल रहा था।व्हाट्सप्प के ज़रिए क्लाइंट से पति पत्नी कॉन्टेक्ट करते थे। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक चीजों सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूनिट द्वारा बरामद किये गए। पति पत्नी से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पूछताछ में जुटी हैं।