
रिपोर्ट: सुनील सोनकर ✍️
उत्तराखंड: मसूरी में एमपीजी कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और जौनपुर ग्रुप के छात्र नेताओं ने एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच किये जाने की मांग की। मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की परीक्षाओं से पहले पेपर लीक होने के मामले लगातार सामने आ रहे है। हमारे युवा व अनेक छात्र-छात्रा सरकारी नौकरी पाने के लिए लगातार दिन रात मेहनत करते है लेकिन बडे लोगो और नेताओं के रिश्तेदारी धन बल पर अयोग्य अभ्यर्थी नौकरी पा रहे है।

उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी, जेई, एई, ग्राम विकास अधिकारी, सचिवालय रक्षक, वन दरोगा की परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायतें सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन व जौनपुर ग्रुप, भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर यह मांग करते हैं कि घोटाले की सीबीआई जांच की जाए व भ्रष्टाचार और नकल रोकने के खिलाफ कठोर कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर दो दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।