
ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्य मनोज बत्रा ने त्रिवेणी घाट में एक स्पेशल समारोह का आयोजन किया, जहां उन्होंने बेसहारा बच्चों के साथ एक खास मौके पर बर्थडे मनाया है। इस समारोह में शामिल होने वाले बच्चों की संख्या 100 से अधिक थी।
मनोज बत्रा ने इस मौके पर बच्चों को पिज्जा खिलाया और उनके साथ खुशियों का आनंद उठाया। इस अद्भुत पहल के माध्यम से बेसहारा बच्चों को एक यादगार और सुखद दिन प्रदान किया गया।

मनोज बत्रा ने यह स्वीकार किया है कि वे इस उपकारी कार्य को आगे भी जारी रखने की प्रतिज्ञा करते हैं और सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने की उपेक्षा नहीं करेंगे।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायंस सुशील छाबड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा हमेंशा ही एक विशेष वर्ग के उत्थान के लिए क्लब द्वारा कई योजनाएं पहले भी चलाई जा चुकी है। इसी क्रम में मनोज बत्रा जी द्वारा पिछले साल भी बेसहारा बच्चों के साथ पिज्जा पार्टी की गई थी।
धीरज मखीजा एवं राही कपाड़िया ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब के सदस्य समय-समय पर जैसे दिवाली या अन्य खुशी के मौके पर त्रिवेणी घाट में रह रहे बेसहारा बच्चों के साथ दिवाली भी मनाते आए हैं।
कार्यक्रम में अरविंद किंगर, विशाल भल्ला, सागर ग्रोवर, विशाल कक्कड़, अभिनव गोयल, अतुल सिंघल, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा एवं सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे|