
दीप मैठाणी ✍️ वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी साथ ही खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पोस्ट जारी करते हुए उत्तराखंड के तमाम पत्रकारों के नाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है की 👇
“आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को अवगत करना है कि ख़ानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने राजनीतिक क्षेत्र में एक कदम औऱ आगे बढाते हुए एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन का निर्णय लिया है जिसमे कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों के राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े युवा , महिलाएं व सम्मानित जन जुड़ रहे हैं।
आपको सूचित करना है कि इसी सम्बंध में पार्टी की घोषणा हेतू 09 अप्रैल का दिन चुना गया है।” आप सभी से अनुरोध है कि कृपया पार्टी घोषणा के इस कार्यक्रम में पहुंचने का कष्ट करें। दिनाँक-09 अप्रैल 2022
समय- 4.00pm
स्थान- लार्ड वेंटेश्वर वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड देहरादून “
आपको बता दें कि पत्रकार उमेश कुमार खानपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीते हैं, उनकी जीत के बाद से ही उनके द्वारा उत्तराखंड में पार्टी बनाए जाने की अटकलें जोरों पर थी जिन पर उमेश कुमार की प्रेस विज्ञप्ति ने अब मुहर लगा दी है, और अब ये तय हो चुका है की उत्तराखंड प्रदेश को अब एक सशक्त क्षेत्रीय दल मिलने जा रहा है, इस पार्टी का नाम क्या होगा यह तो 9 अप्रैल को ही पता चल पाएगा, वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार की इस घोषणा के बाद से राष्ट्रीय दल बीजेपी/कांग्रेस में बेचैनी बढ़ती हुई नजर आ रही है।