
मसूरी में यमुना मसूरी पेयजल योजना के अंतर्गत शहर में खुदी हुई सड़कों के सुधारीकरण को लेकर एसडीएम मसूरी द्वारा जल निगम के अधिकारी के साथ बैठक कर 15 दिनों के अंदर सभी मार्गों को ठीक करने के निर्देश दिए । एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि शहर में लगातार शिकायतें मिल रही है कि पेयजल निगम द्वारा जगह-जगह पर सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है और सडकों को ठीक नहीं किया जा रहा है जिसक कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसको देखते हुए एसडीएम मसूरी द्वारा पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह 15 दिनों के भीतर सभी मार्गाे को दुरुस्त करें ताकि मसूरी की आम जनता को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।
पेयजल निगम के सहायक अभियंता विनोद रतूड़ी ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी सड़कों का सुधारी करण कर दिया जाएगा और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से अनुमति ना मिलने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अनुमति के बाद कार्य में गति लाई जाएगी ।
नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी को सुझाव दिया कि मसूरी में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए और हर एक वार्ड में कार्य करने की तिथि नियत की जाए साथ ही जहां पर सड़कों का खुदान किया गया है वहां से मार्ग पर साइन बोर्ड लगा कर यातायात को सुलभ बनाया जाए।