
शुक्रवार से प्रदर्शित होने वाली गढ़वाली फिल्म “खैरी का दिन” Khairi Ka Din का पहला शो हाऊसफुल रहा। फिल्म के प्रति लोगों में खास कर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रथम शो के बाद से लगातार फिल्म को खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है, भारी भीड़ फिल्म को देखने हेतु सिनेमाघर में उमड़ रही है। फिल्म के टिकट पहले से ही बुक होने के कारण कई लोगों को निराश होकर वापस भी जाना पड़ा।

शनिवार का दिन भी फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद रहा, अशोक चौहान द्वारा निर्देशित तथा माहेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन एंव डी. एस. पंवार कृत गढ़वाली फीचर फिल्म ‘खैरी का दिन’ गढ़वाल की पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करती, गढ़वाल की माटी में बनी, गढ़वाली फिल्म गढ़वाल के लोक जीवन को रंगमंच के माध्यम से शानदार ढ़ग से पर्दे पर प्रदर्शित करती है।
पारिवारिक फिल्म में राजेश मालगुड़ी, गीता उनियाल तथा पूजा काला मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का शानदार छायकंन प्रसिद्ध Cinematographer युद्धवीर सिंह नेगी ने किया है, वही इसके कोरियोग्राफर अरविंद नेगी है, लगातार शो हाऊसफुल होते देख निर्माता सहित पूरी टीम खुशी से गदगद नजर आ रही है,