
लाल कुआं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोड किनारे लगी सोलर लाइटों की बैटरी के चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पुलिस के पास पिछले कई दिनों से इस प्रकार की शिकायतें आ रही थी जिस पर लालकुआं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरों को ढाई लाख रुपए कीमत की 16 बैटरियों और एवं एक साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया और मामला पंजीकृत करते हुए उनको जेल भेजने की कार्रवाई की।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र से चोरी हुई सोलर बैटरी के दो मामले पंजीकृत हुए थे उसके बाद इस प्रकार की घटनाओं पर नजर रखी जाने लगी जिसके चलते पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए इन चोरों को गिरफ्तार किया है।