
भारत में रहकर करोड़ों रुपए कमाने वाली हुंडई कंपनी Hundai पाकिस्तान में 5 फरवरी को मनाए जाने वाले सॉलिडेरिटी दिवस “Kashmir Solidarity Day” पर कश्मीर को आजाद कराने की प्रमुखता से मांग कर रही है, जिसको लेकर बकायदा कंपनी ने एक पोस्टर भी जारी किया है पोस्टर में कश्मीर को कांटों लगी तारों से जकड़ा हुआ दिखाया गया है।
इसे लेकर अब भारत में हुंडई कंपनी का पुरजोर विरोध किया जा रहा है साथ ही सोशल में मीडिया में बॉयकॉट हुंडई ट्रैंड हो रहा है।