
रिपोर्ट : मोहन प्रसाद मीणा ✍️ मथुरा, NIU।
मथुरा रमणरेती आश्रम में भव्य होली का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और होली का पूर्ण आनंद लेते हुए ठाकुर जी के जयकारे लगाए होली का आरंभ ठाकुर जी स्वरूप बनाए गए। भगवान पर रंग लगाकर होली का आरंभ किया गया। मुख्य रूप से पधारे जिला अधिकारी मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे एसडीएम नीलम श्रीवास्तव सीईओ आलोक सिंह मौजूद रहे रमणरेती आश्रम में होली के लिए 4 कुंटल फूल मंगाए गए। जिसमें गुलाब गेंदा बेला के फूल 50 किलो गुलाल मंगाया गया एवं टेसू के फूल से रंग बनाया गया। सबसे पहले राधा कृष्ण और ग्वाल वालों के स्वरूप लट्ठमार होली खेले फिर फूलों की होली हुई उसके बाद गुलाल की होली हुई और लास्ट में टेसू के रंग से होली खेली गई। देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया। सभी देश व प्रदेश वासियों को जिलाधिकारी ने होली के संदेश देकर होली की बधाई दी एवं एसएसपी मथुरा में सभी देशवासियों को शांति और प्रेम पूर्वक होली मनाने को कहा।