
नीरज मेहता ✍️
एनएचपीसी लिमिटेड के धौलीगंगा पावर स्टेशन, धारचूला में 29 सितंबर 2022 को हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर धौलीगंगा पावर स्टेशन के पावर स्टेशन प्रमुख श्री राजीव जैन, समूह महाप्रबंधक हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का उद्घाटन किया।
हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख श्री राजीव जैन ने हिंदी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित की गई हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
श्री राजीव जैन समूह महाप्रबंधक महोदय ने सभी विजेता कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा का प्रयोग केवल पखवाड़े तक सीमित न रखा जाए बल्कि दैनिक कार्यालयीन कार्यों में अधिकांशतः हिंदी का ही प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें राजभाषा हिंदी का प्रयोग करते हुए झिझकना नहीं चाहिए और हिंदी भाषा के प्रयोग में सहायक उपलब्ध तकनीकों, सॉप्टवेयरों आदि का खुलकर प्रयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अन्य भारतीय भाषाओं को सम्मान देते हुए अन्य भारतीय भाषाओं को भी अपनाना चाहिए तथा उनके शब्द भंडार को आत्मसात कर हिंदी भाषा की अभिवृद्धि में योगदान देना चाहिए।