
हरक सिंह रावत को बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह के समर्थकों के बीच भी असर दिखने लगा है। हरिद्वार में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और हरक सिंह रावत के खास रहे संजय चोपड़ा ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि पार्टी ने हरक सिंह रावत का अपमान किया है आगे हरक सिंह रावत जो भी फैसला लेंगे उसमें वे उनके साथ खड़े रहेंगे। आपको बता दें कि 2016 में संजय चोपड़ा भी हरक सिंह के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।