
रिपोर्ट:मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी। गिडारा बुग्याल भंगेली के लोक गायक विनोद चौहान ने गंगनानी बसंत मेले (कुण्ड की जातर) में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। मेला समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा शानदार प्रस्तुति के लिए विनोद चौहान एण्ड टीम को सम्मानित किया गया।
गंगनानी बसंत मेले (कुण्ड की जातर) में मेला समिति के निमंत्रण पर पहुंचे गिडारा बुग्याल भंगेली के लोक गायक विनोद चौहान ने अपनी टीम के साथ मां यमुना कि प्रस्तुति, भगवान समेश्वर देवता के हारुल के साथ टकनौर की बीना की शानदार प्रस्तुति दी। विनोद चौहान की शानदार प्रस्तुति के लिए मेला समिति एवं स्थानीय लोगों के द्वारा ईष्ट समेश्वर देवता एवं टीम के सम्मान में टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।