
मशहूर फिल्म अभिनेता विक्टर बनर्जी को पद्मभूषण अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा होने पर मसूरी वासियों में खुशी की लहर है वही मगलंवार से ही विक्टर बनर्जी को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है । बता दें कि विक्टर बनर्जी अपनी पत्नी और परिवार के साथ मसूरी के छावनी परिषद स्थित लाल टिब्बा के पास रहते हैं और उनका ज्यादातर समय मसूरी में ही बीतता है विक्टर बैनर्जी का मसूरी से विशेष लगाव है वहीं उत्तराखंड आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही है। फिल्म अभिनेता विक्टर बनर्जी दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी का नाम माया बनर्जी है।
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और भागीरथी ट्रैवल्स के मालिक सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि वह अभिनेता विक्टर बनर्जी के परिवार को पिछले 35 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं वहीं उनके जीजा दयाल सिंह रावत विक्टर बनर्जी के चालक थे परंतु स्वास्थ्य खराब होने के कारण अब वह घर पर रहते हैं परंतु विक्टर बनर्जी और उनका परिवार लगातार उनकी देखभाल में लगा रहता है वह विक्टर बैनर्जी मसूरी में समाजिक कार्यो में बढचढ कर प्रतिभाग करते है परंतु उनको पब्लिक सिटी की आदत नहीं है सरल स्वभाव के विक्टर बनर्जी बहुत ही सादगी से अपना जीवन व्यतीत करते हैं ।