
उत्तराखंड । विधायक उमेश कुमार की फेसबुक पोस्ट का एक बड़ा असर देखने को मिला है। आपको बता दें कि वरिष्ट पत्रकार व विधायक ख़ानपुर उमेश कुमार लगातार जनहित के मुद्दों के लिए आवाज उठाते रहते हैं इसी कड़ी में देहरादून के राजपुर रोड स्थित कैनाल रोड पर कुछ लोगो द्वारा लगातार पहाड़ को काटकर अवैध रूप से बाउंड्री व समतलीकरण किया जा रहा था जिससे कि भविष्य में बहुत बड़ा खतरा पैदा हो सकता था। Umesh Kumar
विधायक उमेश कुमार ने इस चिंता को फेसबुक पर जाहिर किया था जिसके बाद एमडीडीए द्वारा त्वरित इसपर कार्यवाही करते हुए वहाँ चल रहे कार्य को जहाँ रुकवा दिया है वहीं इस मामले में एमडीडीए ने एक बड़ा फैसला भी ले लिया है। अब इस सड़क पर कहीं भी मानचित्र स्वीकार नही किये जायेंगे । जिसका पोस्ट भी उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर साझा करते हुए लिखा है कि कौन कहता है कि आसमान पर सुराख नही हो सकता….. एक पथ्थर तो तबियत से उछालो यारो।