
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
नैनीताल जिले में लगातार हुई भारी बरसात का असर अब पेयजल सप्लाई पर भी पड़ने लगा है। जल संस्थान के पंपिंग स्टेशनों में सिल्ट आने की वजह से पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा गयी है, जिसका असर अब हल्द्वानी शहर में पड़ने लगा है, बरसात के बावजूद भी लोग पानी की बूंद- बूंद को तरस रहे हैं, हालांकि पेयजल विभाग टैंकरों से पानी की सप्लाई करने में जुटा है।
वहीं जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि दीर्घकालिक योजना के तहत डीपीआर तैयार की जाए जिससे कि पानी में सिल्ट न आये, कुछ जगह फिल्टर पुराने हो गए हैं जिन्हें जल्द ही बदला जाएगा इसके अलावा पानी कम होते ही फिल्टर प्लांटों की सफाई भी कराई जाएगी।