
दीप मैठाणी ✍️ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, व् कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग, उ.प्र. सरकार) पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन कहे जाने वाले डॉ संजय कुमार निषाद अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यकर्म हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचें जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओ सहित प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने उनका जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया, स्वागत व् अभिनंदन कार्यकर्म इतना विशाल था की खुद डॉ संजय कुमार निषाद भी इससे गदगद नजर आए।

इसके बाद उत्तराखंड कार्यकारिणी द्वारा देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर संजय निषाद उपलब्ध रहे व पार्टी के क्रियाकलापों की जानकारी मीडिया को दी। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की इसी दौरान उन्होंने चुनाव से पूर्व बागी बने कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों भी लिया व भविष्य में ऐसा कुछ ना करने की नसीहत भी दी, साथ ही बताया कि पूर्व में चुने गए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव से पूर्व में की गई गलती के कारण पार्टी को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता था मगर ऐन मौके पर पार्टी के लिए खड़े हुए अनिल शर्मा उनके बड़े काम आए और उन्होंने उनके नाम नियुक्ति पत्र जारी करते हुए भाजपा को भरोसे में लिया कि हम सिर्फ और सिर्फ भाजपा के ही घटक दल है किसी और अन्य दल के लिए सहयोग जुटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इसलिए डॉ संजय निषाद ने प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनित भी किया,

इसी के साथ डॉक्टर संजय निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने व पार्टी गाइड लाइन पर ही चलने हेतु निर्देशित किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डॉक्टर संजय निषाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे व उनसे शिष्टाचार भेंट की, 14 मई को डॉ संजय निषाद बाबा केदार के दर्शन हेतु केदारनाथ जायेंगे।।