देहरादून NIU ✍️
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को भारी बारिश के दृष्टिगत हाई एलर्ट मोड पर रखते हुए दिए निम्न दिशा निर्देश।
थाना स्तर पर उपलब्ध राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ आपदा एवं राहत कार्यों में प्रशिक्षित कर्मियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये तैयारी की हालत में रखा जाए।
थाना क्षेत्रों में नदी-नालों व गदेरों के आस-पास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के साथ-साथ उक्त स्थानों पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए लोगों को सतर्क रहने हेतु लाउड हेलरों के माध्यम से सूचित किया जाये।
भारी बारिश के दृष्टिगत जिन स्थानों पर जल भराव के कारण यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने की सम्भावना हो, उक्त स्थानों पर प्रभावी डायवर्जन प्लान तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड एलर्ट के कारण अधिकतर लोगों के चौपहिया वाहनों में सफर करने के दृष्टिगत सामान्य दिनों की अपेक्षा यातायात का दबाव अधिक रहेगा, अत: सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट करना सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी आकस्मिक स्थिति के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए थाना क्षेत्रों में सुरक्षित शैल्टर होम (स्कूल/कालेज/धर्मशाला आदि) को चिन्हित करना सुनिश्चित करें।



