
डिवाइडर से टकराया अनियंत्रित टेम्पों,
हादसे में टेंपो में सवार एक युवक की मौत, तीन महिलाएं गंभीर घायल,
कासगंज से सवारी लेकर सोरों जा रहा था टेम्पों,
लकड़ी का कारोबार करता था मृतक जावेद,
कासगंज के बड्डू नगर मोहल्ले का रहने वाला है मृतक जावेद,
सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी,
पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
कासगंज कोतवाली के सोरों रोड स्थित ब्लॉक के सामने की घटना।