
राजधानी देहरादून के जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार राजधानी दून में निर्धारित किए गए मतदान स्थलों का धरातलीय निरीक्षण कर रहे हैं, इसी क्रम में डॉ राजेश कुमार कैंट विधानसभा के पंडितवाणी बूथ में पहुंचे जहां उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा कांग्रेस के प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए सिलेंडर प्रचार सामग्री को फाड़ डाला गया, जिलाधिकारी ने साफ किया कि जहां पर भी राजनीतिक दलों के बस्ते लगाए गए हैं वहां पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएगी बावजूद इसके राजनीतिक दलों द्वारा भारी मात्रा में प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर रखे गए हैं, जिसके चलते जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार धरातलीय निरीक्षण कर कर रहे हैं। और जहां भी इस तरह की प्रचार प्रसार की सामग्री दिखाई दे रही है उन्हें तुरंत हटाया जा रहा है।