
खनन कारोबारियों पर संबंधित तहसील क्षेत्र अंतर्गत अधिकारियों द्वारा उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जिसके तहत आज जनपद उत्तरकाशी तहसील डुण्डा , राजस्व विभाग एवं भूतत्व एवं खनिज इकाई द्वारा भागीरथी नदी में खनन पट्टाधारक लक्षमण सिंह परमार पर ग्राम अस्तल में खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 1609 घनमी० अवैध खनन पर ₹ 4,95,572.00 तथा पौकलैण्ड उपयोग पर अर्थ दण्ड ₹ 4,00,000.00 की धनराशि कुल ₹ 8,95,572.00 आगणित / आरोपित की गई है ।