भैंस अभी बियाही नही और बिल्लियों में दूध के लिए लड़ाई शुरू हो गई, ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है धनौल्टी विधानसभा में,
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की दूसरी सूची जारी होने के बाद उत्तराखंड की धनोल्टी विधानसभा में विद्रोह देखा जा रहा है साथ ही आपको बता दें की कल आप विधानसभा प्रभारियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी गई है, बात की जाए धनौल्टी विधानसभा की तो यहां आम आदमी पार्टी से खुद को सबसे पुराने नेता बताने वाले उत्तम सिंह पुरशोड़ा ने आप पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
उत्तम सिंह पुरशोड़ा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए कल के जुड़े हुए लोगों को टिकट बांटे जा रहें है, जिसके चलते वह आहत हुए हैं और आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं।
यहां आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा धनोल्टी विधानसभा से युवा नेता अमेंद्र बिष्ट को टिकट दिया गया है, जिस कारण उत्तम सिंह पुरशोड़ा नाराज हो गए उत्तम सिंह पुरशोड़ा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने टिकट वितरण से पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं से सलाह तक नहीं ली। यहां तक कि पार्टी द्वारा रायशुमारी भी नहीं की गई और पार्टी के प्रभारी देवेंद्र मोहनिया द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसके चलते उत्तम सिंह पुरशोड़ा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा केजरीवाल को भेजा है,
उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड अभी जमीन पर अपने पैर जमा भी नहीं पाई है लेकिन इस पार्टी में भी गुटबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है जो कि भावी भविष्य में पार्टी का बड़ा नुकसान कर सकती है।
