
संवाददाता- सुभाष राणा
नई टिहरी तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी /निदेशक पुनर्वास मयूर दीक्षित से मुलाकात कर अपने टिहरी बांध से विस्थापन की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी /पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित ने कहा कि उन्होंने उप्पू के ग्रामीण से मुलाकात की जिस पर उन्होंने अवगत कराया कि काफी पुराना पुनर्वास का मामला है ग्रामीणों ने जानकारी दी कि हमारी उपजाऊ भूमि डूब गई है, जिस पर डीएम ने पत्रावली मंगवाई है जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।
बीजेपी नेता खेम सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीणों की जिस पर रोजी-रोटी चलती थी सिंचाई वाली उपजाऊ भूमि डूब चुकी है, जिस पर पूर्व जिलाधिकारी /निदेशक पुनर्वास रहे उनसे भी पॉजिटिव बात हुई है| भारत सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है, तल्ला उप्पू का मामला अलग से है ग्रामीण इस मामले पर देख रहे हैं कि कब मामला हल होता है।
चौहान ने कहा कि आज जिलाधिकारी एवं निदेशक पुनर्वास से मिले हैं और हम ग्रामीणों को उम्मीद है कि हमारे निदेशक पुनर्वास एवं जिलाधिकारी पॉजिटिव है हमारे मामलों का समाधान करेंगे। इस अवसर पर मंडल भरत सिंह नेगी, डी एन नौटियाल, महावीर सिंह चौहान, सोबत सिंह नेगी, विनोद सिंह नेगी आदि लोग शामिल रहे|