
जहां एक तरफ राजधानी देहरादून के समस्त पार्षद त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद आराम फरमा रहे हैं तो वहीं एक और कर्मठ पार्षद अमिता सिंह लगातार अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम हेतु जुटी हुई है रोजाना फागिंग करवाई जा रही है और यह फागिंग लगातार हर इलाके में की जा रही है जिससे कि डेंगू की रोकथाम की जा सके बावजूद इसके पार्षद अमिता सिंह डेंगू के कुछ मरीज मिलने के बाद हताश नजर आ रही हैं उनका मानना है कि उनकी मेहनत में कुछ ना कुछ कमी जरूर रह गई है, जिसके चलते वे अपनी जनता से माफी मांग रहीं है।
दुसरी तरफ हमारी राजधानी देहरादून में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी बेशर्मी की हदें पार कर चुके हैं जिनके चलते नेशनल हाईवे पर दिनभर कूड़े का ढेर लगा रहता है मगर उन्हें शर्म तक नहीं आती, चकराता रोड पर प्रभात सिनेमा के सामने पिछले 3 दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है परंतु मजाल है जो नगर निगम के किसी भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी को इस कूड़े के ढेर पर शर्म आ जाए, सब के सब मुर्कदर्शक बने हुए हैं, अब तीन दिनों बाद भले ही कूड़े का ढेर थोड़ा कम हुआ हो परंतु कूड़ा अभी भी सड़क पर पड़ा हुआ है।