
देहरादून NIU ✍️ राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में आज सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जोकि कर्नल के पद पर उधमपुर स्थित ट्राटोरियल आर्मी में तैनात है, जिसका नाम कर्नल प्रतुल थपलियाल बताया गया है जोकि डेप्युटी कमांडर TA Group Hq Northern Command, Udhampur में तैनात है।


जिससे मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गए। बताया जा रहा है कि महिला कर्नल के साथ लंबे समय से अलग-अलग होटलों में रह रही थी। कारोबारी ने खूफिया ढंग से पूरी जानकारी जुटाई। वही इस मामले में महिला का प्रेमी कर्नल ने कहा कि उसकी महिला से पुरानी पहचान है। परिचित की तरह उसने मिलने के लिए महिला को होटल में बुलाया था। जबकि, महिला के पति ने इसपर सवाल उठाए। पुलिस ने किसी तरह मामला सुलझाया जहां कारोबारी पत्नी को अपने साथ घर ले गया, घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां आपको बता दें कि ऐसे ही अधिकारी ने अक्सर हनीट्रैप का शिकार होते हैं वह देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का काम करते हैं ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब सेना के ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हनीट्रैप के मामले में फंस जाते हैं और देश की सुरक्षा पर बड़े सवाल उठा देते हैं। वही इस मामले से सेना के Adultery Laws का भी उलंघन हुआ है,